*ब्रेकिंग चित्रकूट
राजापुर तहसील क्षेत्र के साधन सहकारी समिति नादिन कुर्मियान में किसानों का नही लिया जा गेंहू ।
हप्तों से गेहूं बेचने के लिए लाइन में लगे किसान लेकिन नही हो रही तौल न ही हो रही खरीद किसान परेशान ।
किसानों का कहना गेहू खरीद में हो रही भारी धांधलीगर्दी सिर्फ जान पहचान वालों का खरीदा जा रहा गेहूं ।
केंद्र प्रभारी का कहना पहले से ही गेहूं काफी मात्रा में खरीदा जा चुका है जब तक इसका उठान नही होगा तब तक गेहूं की खरीद नही हो पाएगी जगह पर्याप्त नहीं है।
रिपोर्ट – अन्नू मिश्रा चित्रकूट