ब्लाक प्रमुख ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त तथा जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखा पत्र
क्षेत्र पंचयात सदस्यों की समस्या का उठाया मुद्दा
कदौरा(जालौन) खण्ड विकास अधिकारी प्रतिभा शाल्या के कार्यो और चुनाव को प्रभावित करने को लेकर ब्लाक प्रमुख लक्ष्मी देवी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त तथा जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायती पत्र लिखा है जिसमे उन्होंने वर्तमान में तैनात खण्ड विकास अधिकारी प्रतिभा शाल्या के रहते निष्पक्ष चुनाव कराना सम्भव नही है उन्होंने बताया कि उक्त महिला अधिकारी इंडिया गठबंधन को चुनाव में मदद करने का दबाव बनी रही है पत्र में लिखा गया है कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा ब्लाक में कार्य करने वाले ठेकेदारों के ऊपर अनर्गल दबाव बनाया जा रहा है उसके बदले में उनको प्रलोभन देकर एक पार्टी की मदद करने के लिए कहा जा रहा और बदले में उनके लंबित कार्यो को पूर्ण करने का प्रलोभन दिया जा रहा है ब्लाक प्रमुख लक्ष्मी देवी ने शिकायती पत्र में कहा है कि उक्त महिला अधिकारी का आचरण निंदनीय है और इसकी जांच करवा कर जल्द ही कार्यवाही की जाए जिससे आगामी 20 मई को होने वाले पांचवे चरण के चुनाव को निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न करवाया जा सके