Homeबुन्देलखण्ड दस्तकब्लाक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति ,बाल विवाह एवं बेटी बचाओ बेटी...

ब्लाक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति ,बाल विवाह एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की संयुक्त बैठक हुई संपन्न

ब्लाक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति ,बाल विवाह एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की संयुक्त बैठक हुई संपन्न

उरई(जालौन) जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार पोत्सायन के निर्देश के क्रम में जनपद जालौन के डकोर ब्लॉक में मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत गठित ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, बाल विवाह एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की सयुक्त बैठक का आयोजन किया गया बैठक में ब्लॉक स्तर पर बच्चों के संरक्षण और भागीदारी के अधिकार एवं आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराए जाने हेतु एजेंडे में निर्धारित बिंदुओं  यथा बाल भिक्षावृत्ति,बाल विवाह, बाल श्रम, की रोकथाम पर चर्चा की गई। मिशन वात्सल्य योजना से संरक्षण अधिकारी जूली खातून के द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारी गणों को महिला कल्याण विभाग के द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के सशक्तिकरण हेतु संचालित योजनाओं जैसे पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना,मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, स्पॉन्सरशिप आदि के संबंध में जानकारी प्रदान कर ग्राम स्तर पर गठित ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की नियमित बैठक कराकर गांव समुदाय में कठिन परिस्थितियों में रह रहे बच्चों को चिन्हित कराया जाने का अनुरोध किया गया जिससे उनको उक्त कल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर समाज के मुख्य धारा में जोड़ा जा सके। बैठक में उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी से कक्षा 5 कक्षा 8 के बाद ड्राफ्ट आउट हो रही बालिकाओं को चिन्हित कर उन्हें  स्कूल में प्रवेश कराए जाने तथा स्कूलों में बाल विवाह, गुड टच बेड टच के संबंध में बच्चों को जागरुक कराए जाने हेतु अनुरोध किया गया। तदोपरांत अध्यक्ष महोदया के द्वारा सभी अधिकारी गणों से बाल हित के दृष्टिगत अपने क्षेत्र  से संबंधित आवश्यक कार्रवाई किए जाने के निर्देश देकर बैठक का समापन किया गया। बैठक में खण्ड विकास अधिकारी बृजकिशोर कुशवाहा, जूली खातून संरक्षण अधिकारी, बाल कल्याण समिति से श्रीमती गरिमा पाठक व श्रीमती सम्पत देवी बाल विकास परियोजना अधिकारी वा मिशन वात्सल्य योजना से संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन से कुसुमलता सुपरवाइजर जनसाहस से नंदकुमार, पंचम सिंह एवं आंगनबाड़ी व ब्लॉक के कर्मचारियों द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया।

#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews  #hindinewslive  #viralnews #todaynews  #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन  #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi

@everyone

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular