ब्लाक रामपुरा के खंड शिक्षा अधिकारी श्री अमर सिंह वर्मा ने पुनः चार्ज ग्रहण किया
रामपुरा( जालौन)कल 17/12/2024 को न्यायालय और अपर शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर प्रदेश प्रयागराज के आदेश अनुसार खंड शिक्षा अधिकारी श्री अमर सिंह वर्मा ने ब्लाक रामपुरा का चार्ज ग्रहण किया वहां मौजूद A .R.P. टीम संकल्प मिश्रा। डॉक्टर अवधेश। अमरीश। संगीता। और वहां अन्य शिक्षक भी मौजूद थे खंड शिक्षा अधिकारी श्री अमर सिंह वर्मा के पुनः चार्ज ग्रहण करने पर रामपुरा ब्लाक के शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई