ब्लाक रामपुरा में हुसेपुरा जागीर,मई सहित कई ग्राम पंचायतों में किया गया वृहद बृक्षारोपण
रामपुरा( जालौन) विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस के अवसर पर रविवार को जिला प्रशासन के कुशल निर्देशन में खंड विकास अधिकारी रामपुरा के पर्यवेक्षण में विकास खंड रामपुरा की समस्त गौशालाओं में अभियान के तहत एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में करीब एक सैकड़ा पेड़ विकास खंड की आठ गौशालाओं में पौधों को रोपित किया गया।
इस पावन पर्व को लेकर विकासखंड स्तर पर सारी तैयारी पहले से ही पूर्ण कर ली गई थी। जैसे ही प्रातः काल के 8:00 बजे एक साथ अभियान की शुरुआत की गई ।खंड विकास अधिकारी रामपुरा पवन पटेल/एसडीएम के नेतृत्व में विकास खंड रामपुरा की आठ गौशालाओ मे पीपल,चीकू पाखडर,शमी, गूलर के पौधों को रोपित कर उनके संरक्षण पर पूरी तन्मयता से सुरक्षित रखने के निर्देश दिए।खंड विकास अधिकारी पवन पटेल ने बताया कि पर्यावरण का संतुलित रहना मानव जीवन के लिए आवश्यक है। पर्यावरण संरक्षण के बगैर तापमान को संतुलित नहीं किया जा सकता है वर्तमान में पड रही भीषण गर्मी इसी बिंदु की तस्दीक करती है ! पर्यावरण संरक्षण के प्रति हम लोग गंभीर नहीं है जब तक पर्यावरण संरक्षित नहीं रहेगा मानव का आम जन जीवन अस्त-व्यस्त ही बना रहेगा इसलिए प्रत्येक नागरिक को चाहिये कि वह प्रतिवर्ष कम से कम पांच पौधों को रोपित कर उन्हें संरक्षित रखें तभी पर्यावरण संतुलित हो सकता है। उन्होंने कहा ग्राम पंचायत द्वारा वृक्षारोपण पर विशेष जोर दिया जा रहा है यह निकट भविष्य के लिए अच्छा संकेत है 20 जुलाई से चलाए गए अभियान के तहत ग्राम पंचायत हुसेपुरा जागीर, मई, गोरा चिरैया, कंझारी में जो पौधेरोपित किये गये वह काबिले तारीफ है कुछ समय बाद गौशाला के चारों ओर विशेष प्रकार की हरियाली देखने को मिलेगी। इसअवसर पर वन क्षेत्राधिकारी बंगरा रेंजर , वन दरोगा राजू चौहान, एडीओ पंचायत भारत सिंह,नौशाद अली के अलावा प्रधानगण व सचिवगण एवं गौशालाओं के केयर टेकर मौजूद रहे।
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi
@everyone