Homeबुन्देलखण्ड दस्तकब्लाक व थाना तथा सचिवालय पर बड़े धूमधाम से मनाया गया आजादी...

ब्लाक व थाना तथा सचिवालय पर बड़े धूमधाम से मनाया गया आजादी का महोत्सव

ब्लाक व थाना तथा सचिवालय पर बड़े धूमधाम से मनाया गया आजादी का महोत्सव

कुठौंद( जालौन) विकासखंड कुठौंद में 78 व आजादी महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें ध्वजारोहण खंड विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा किया गया। और इसी क्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सदस्य कुठौंद अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी भी मौजूद रहे। इसी के साथ-साथ एक डी ओ पंचायत गिरजा शंकर निरंजन, एनआरपी बाबू कमलेश कुमार, आई एस बी रामकुमार, एनआरएलएम प्रभारी रवि यादव, गौरव पांडे, बीज गोदाम प्रभारी अनुरुद्ध सिंह पाल, स्थापना पटल क्लर्क श्रीमती अर्चना मिश्रा, वरिष्ठ लिपिक राजकुमार उर्फ राजू, सुरेश कुमार पाल, भरत कुमार पाल, नलकूप विभाग कर्मवीर सिंह, सिंचाई विभाग नहर भीम प्रकाश, दीपक कुमार सहित समस्त विकासखंड का स्टाफ मौजूद रहा।
थाना परिसर में थाना अध्यक्ष कृष्ण पाल सरोज के द्वारा ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रगान की प्रस्तुत किया गया। इस आजादी के महोत्सव में समस्त उप निरीक्षक तथा कांस्टेबल व महिला कांस्टेबल मौजूद रही।
सचिवालय कुठौंद में आजादी महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें ग्राम प्रधान नरेंद्र महंत के द्वारा ध्वजारोहण किया गया और ग्राम पंचायत अधिकारी शुभम वाजपेई भी मौजूद रहे तथा ग्राम पंचायत सदस्यगण भी उपस्थित रहे। आज आजादी के महोत्सव में झंडा गान तथा राष्ट्रगान भारत माता की जय की गूंज से पूरा देश गुंजाय मान रहा।

#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi

@everyone

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular