चित्रकूट:- जिसमें बाइक सवार की मौके पर हुई मौत । बाइक सवार के साथ बैठी दो लड़कियां गंभीर रूप से हुई घायल।

वहीं सूचना पर पहुंची रैपुरा पुलिस व डायल 112 के जवानों द्वारा घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया।
मृतक कुलदीप श्रीवास्तव पुत्र शिवभवन श्रीवास्तव निवासी रगौली तथा घायल मोना श्रीवास्तव,खुशबू श्रीवास्तव मृतक की पुत्रियां बताई जा रही है।
वही स्कार्पियो सवार मौके से हुए फरार।
मामला हैं रैपुरा थाना क्षेत्र के बगरेही गांव के पास का।