ब्लॉक कुठौंद के ग्राम जुगराजपुर मे बस्ती के अंदर सड़को पर भरा पानी।।

नव निर्वाचित प्रधान द्वारा तहसीलदार के फरमान को दिखाया गया ठेंगा।।


कुठौंद जालौन विकास खण्ड कुठौंद के अंतर्गत ग्राम पंचायत रन्धीरपुर के मजरा ग्राम जुगराजपुर में वस्ती में आने जाने वाली सड़क पर इतना जलभराव व कीचड़ भरा पड़ा है।जिसके कारण निकलने में ग्रामीणों को बहुत ही कठनाई का सामना करना पड़ता है ।फिर भी मजबूर होकर रात विरात हारी बीमारी के होने पर भी इसी दलदल में घुसकर निकलना पड़ रहा है। जबकि पूर्व माह में तहसीलदार जालौन का औचक भ्रमण हुआ , तब उन्होने इस भयाभय स्थिति को देखकर ग्राम प्रधान कुँअर सिंह पाल पर नाराजगी जताई और निर्देशित भी किया कि इस कीचड़ व जलभराव की समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाये लेकिन ग्राम प्रधान के कानो पर जूं तक नही रिंगी उसने तो दिये गये निर्देश को तो हवा हवाई समझा,जब मौके पर मिडिया कर्मी पहुँचे तो ग्रामीणों ने अपनी आप बीती बताई ग्रामीणों ने कहा कि हम लोगो ने कई बार प्रधान से विनम्र आग्रह कर अपनी बात कही तो उन्होने इस बात पर कोई अमल नही किया, सड़क की एसी दुर्दशा को देख कर किसी के भी रौंगटे खड़े हो सकते है।इतनी बत्तड़ हालत होते हुए भी ग्राम पंचायत के मुखिया का दायित्व निर्वाहन करने की तो सपथ लेली लेकिन इस कार्य में टिमटिमाते दिये के भाँति नजर आ रहे हैं। इसलिये ग्राम जुगराज पुर की जनता की आबाज जिले पर बैठे आला अधिकारियो के समीप पहुँचे जिससे हमलोगो को न्याय मिल सके और आने जाने बाली रास्ता को दुरस्ती करण कराया जाये ,यही हम सभी ग्रामीणों की जिला व विकास खंड के अधिकारियों से माँग है।