• ब्लॉक कुठौंद में इंटर कॉलेजों में हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट की नकल विहीन परीक्षाएं शुरू

शासन व प्रशासन द्वारा परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए सीसीटीवी तथा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

कुठौंद जालौन जनपद जालौन के विकासखंड कुठौंद तथा थाना क्षेत्र कुठौंद के जनता सनातन धर्म इंटर कॉलेज व श्री महावीर इंटर कॉलेज नीमगांव तथा कमांडर बिहारी सिंह इंटर कॉलेज चौथ में मीडिया के पड़ताल के अनुसार परीक्षार्थी बेहद खुश नजर आए और शासन व प्रशासन की काबिले तारीफ करते हुए परीक्षार्थियों ने कहा कि यदि हम अनुशासन के अंतर्गत नकल बिहीन परीक्षा से हमारा भविष्य उज्जवल हो रहा है हम अंधकार की ओर नहीं जाएंगे क्योंकि हम लोगों ने जो पढ़ाई की है उसका फल परीक्षा के दौरान हम लोगों को प्राप्त होता है। इससे हमारे जीवन की नींब मजबूत होगी बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन को प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था कायम रही और बगैर नकल की परीक्षा कराई जा रही है। शासन व प्रशासन के नियमावली के अनुसार सभी कॉलेजों में नियमों का पालन किया जा रहा है। परीक्षा केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक उसे मीडिया द्वारा पूछे जाने पर कहा गया पिछली सरकारों के अपेक्षा वर्तमान सरकार के द्वारा नकल विहीन अध्यादेश जारी किए जाने पर इतनी शांति प्राप्त हुई है जिससे हमारे समाज को नई दिशा तथा नई शिक्षा नीति प्राप्त होगी। पिछली सरकारों में विद्यालय के आसपास इतने लोग एकत्र हुआ करते थे जिससे यह मालूम होता था कि यह लोग अपने साथ दीवाने भी ले जा सकते हैं। इस व्यवस्था के दौरान परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों का दिमाग अपने अभिभावकों की ओर लगा रहता था कि हमको कब नकल प्राप्त होगी और हम अपनी कॉपी में लिखेंगे यह व्यवस्था आज वर्तमान सरकार के द्वारा खत्म की गई और नई शिक्षा नीति के आधार पर नकल विहीन परीक्षा कराने का सरकार द्वारा दृढ़ संकल्प लिया गया है ताकि पढ़ने लिखने वाले आगे अपनी रास्ता तय करेंगे और इसका फल पाएंगे क्योंकि योग्यता ही जीवन का सबसे बड़ा मूल मंत्र होता है।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक