ब्लॉक कुठौंद में 50 फ़ीसदी अमृत सरोवर तालाब पड़े सूखे
तालाबों की मौके की स्थिति कुछ और कागजों में कुछ और ग्रामीण
कुठौंद (जालौन) विकासखंड कुठौंद में सरकार द्वारा अमृत सरोवर तालाब योजना इसलिए चलाई गई कि ग्रामीणों के जानवरों एवं पशु पक्षियों को इससे राहत मिल सके लेकिन ग्राम पंचायत का जिम्मेदारान व्यक्ति अपनी सोच को भ्रष्टाचारी में बदल देता है सरकार द्वारा अमृत सरोवर तालाब को सुंदर एवं सुदृढरण बनाने के लिए काफी हद तक धनराशि स्वीकृत की है जिसमें सिर्फ लागत ऊंट के मुंह में जीरा के बराबर लगाई गई है! समाचार पत्र में प्रकाशित 2 ग्राम पंचायत की अमृत सरोवर तालाब की फोटो बयां कर रही है कि हम किस कगार पर खड़े हैं समाचार पत्र में ग्राम पंचायत भदेख, ग्राम पंचायत गिगौरा इसके अलावा विकासखंड के अंदर लगभग 50 फ़ीसदी अमृत सरोवर तालाब अपनी सुंदरता को खोए हुए दिखाई दे रहे हैं जिसमें ना ही जल है ना ही कोई सुंदरता है! ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों की सिर्फ सुंदरता दिखाई दे रही है बाकी गौशालाओं में इस समय गोवंशो को चारा उपलब्ध कराया जाता है जिस वक्त जनपद से कोई आला अधिकारी निरीक्षण करने के लिए निकले हो! आला अधिकारी द्वारा निरीक्षण करने के उपरांत गौशालाओं की वही स्थिति फिर से दिखाई देने लगती हैं! जनपद के आल्हा अधिकारियों को यदि सच्चाई को देखना है तो वह विकासखंड कार्यालय को जानकारी न देकर प्रथम दृष्टि से अपने अनुसार किसी भी गौशाला में यदि अचानक निरीक्षण करने पहुंचेंगे तो उसे गौशाला में किसी भी प्रकार की सुविधा व व्यवस्था नजर नहीं आएगी! पहले गांव वंशजों के लिए शासन द्वारा ₹30 प्रति गोवंश के हिसाब से उनके भरण पोषण के लिए धनराशि दी जाती थी इसके बाद शासन द्वारा प्रत्येक गोवंश को ₹50 के हिसाब से भरण पोषण के लिए दिया जा रहा है इसके बावजूद भी गौशालाओं का जिस हिसाब से संचालन होना चाहिए उसे हिसाब से संचालन नहीं हो रहा है! ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर हो तालाब हो या गौशाला किसी भी प्रकार की कोई जिम्मेदारी के साथ कर नहीं किया जाता है भगवान भरोसे चल रही है ! गोवंश गौशाला के अंदर कर रहे हैं दैया दैया!
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansia