ब्लॉक प्रमुख नेअमृत कलश में घर-घर जाकर एकत्रित की मुठ्ठीभर मिट्टी व चावल।।
ब्लॉक प्रमुख नेअमृत कलश में घर-घर जाकर एकत्रित की मुठ्ठीभर मिट्टी व चावल।।
रामपुरा(जालौन):-भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सरकार की ओर से मनाए जा रहे मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम को ब्लॉक प्रमुख रामपुरा अजीत सिंह सेंगर द्वारा ग्राम पंचायत हिम्मतपुर, बेरा, टीहर, जाजेपुरा क्षेत्र के बूथो में घर घर जाकर मुठ्ठीभर मिट्टी व चुटकीभर चावल प्राप्त कर अमृत कलश में संग्रहण किया गया।
ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह ने बताया इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि गांव के एक सामान्य व्यक्ति को देश की माटी के महत्व को बताते हुए देश की माटी से जोड़ना है।
बलिदानी, वीर वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए मेरी माटी-मेरा देश अभियान की शुरुआत की गई है।
उक्त मौके पर आदरणीय ब्लाक प्रमुख रामपुरा अजीत सिंह सेंगर,प्रमोद कठेरिया,शिवकुमार गौर,बिजय द्विवेदी,नीलेन्द्र राजावत,देवेंद्र सिंह सेंगर, नरेन्द्र सिंह सेंगर,निक्की सिंह सेंगर,हरेंद्र चंदेल,धीरू शुक्ला,जीत बहादुर सिंह,अन्नू सेंगर,मंजीत प्रधान प्रदीपकुमारगौरवप्रधान,जाजेपुराप्रधान प्रतिनिधि प्रदीप कुमार ,सचिन सिंह,ब्रजेश सिंह,नीतू सेंगर, विकास राठौड़ के साथ क्षेत्र के करीब दो सैकड़ा से अधिक क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।