बढ़ती गर्मी को देख स्टाल  लगाकर किया शर्बत वितरण।

जगम्मनपुर ( जालौन):- बढ़ती गर्मी को देखते हुए ब्लॉक प्रमुख-रामपुरा अजीत सिंह सेंगर ने जगम्मनपुर में छबील(स्टाल) लगाकर शर्बत बाँटकर लोगों को गर्मी से राहत दी।लगभग 6 घंटे तक चले इस वितरण कार्यक्रम के दौरान अजीत सिंह सेंगर की टीम ने आम जनता के बीच शर्बत वितरित किया।
वहीं इस पर बोलते हुए अजीत सिंह सेंगर ने कहा कि जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है, वैसे-वैसे गर्मी और भीषण होती जाती है। बढ़ते तापमान को देखते हुए हम और हमारी टीम ने  शर्बत वितरण कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को कुछ राहत देने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी पूरी टीम इस तरह से जनता के लिए समर्पित है और हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर हैं ।
अजीत सिंह और उनकी टीम  ने कहा कि ये बहुत ही पुनीत कार्य है और  हम सब उन सभी लागों का हृदय से धन्यवाद करते है जिन्होंने इस ठंडे शरबत को पीकर हम सभी को कर्तार्थ किया और स्नेहिल आशीर्वाद दिया।इस मौके पर जगम्मनपुर प्रधान  दीपू गौतम ,देवेंद्र सिंह सेंगर(शल्लु),शल्ले मिश्रा जगम्मनपुर,नरेंद्र सिंह टिप्पे, पुनीत तिवारी,पुनीत गुप्ता,अन्नू सेंगर जगम्मनपुर,रामकिशोर राजपूत,जयपाल सिंह,निक्की सेंगर,हरेंद्र सिंह चंदेल,अनुरुद्ध सिंह सेंगर,राहुल सेंगर भिटौरा,पुष्पेंद्र चंदेल,विकास झा,शीलू चंदेल,मनीष सेंगर,भूप सिंह सेंगर, प्रमोद सिंह सेंगर,संतोष प्रजापति, मुनेंद्र द्विवेदी,रामवीर सिंह सेंगर,सचिन यादव हिम्मतपुर के साथ लगभग सैकड़ा ग्रामीण मौजूद रहे।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक