बढ़ती मंहगाई व बेरोजगारी पर अंकुश लगाने को भाकपा ने प्रदशर्न कर ज्ञापन सौंपा
चित्रकूट ब्यूरो: भारतीय कम्युनिस्ट पाटीर् के प्रादेशिक आवाहन पर देश व प्रदेश में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के विरोध में जिला सचिव का. अमित यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कायर्कतार् व पदाधिकारियों ने पाटीर् कायार्लय से नारे लगाते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचकर धरना-प्रदशर्न किया। इस सम्बंध में सदर तहसीलदार संजय अग्रहरि को ज्ञापन भी सौंपा।
इस दौरान का. अमित यादव ने कहा कि देश में व्याप्त विकराल महंगाई, बेरोजगारी से जनता तबाही की ओर अग्रसर है तथा प्रदेश व केंद्र सरकार आम जनता का ध्यान सांप्रदायिकता की ओर कर गुमराह करने का काम कर रही हैं। तेल की निजी कंपनियां लगातार डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस के दाम बढ़ाएं जा रही हैं, जिन पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। इस कारण बेतहाशा बढ़ती महंगाई तथा रुपए के गिरते स्तर से देश गृह युद्ध के मुहाने पर खड़ा प्रतीत हो रहा है। जिससे श्रमिक वगर् व देश की आवाम को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। देश में प्रतिवषर् एक करोड़ बेरोजगार पैदा हो रहे हैं और सरकार रोजगार का सृजन नहीं कर रही है। संविदा या ठेके पर नौकरियां दी जा रही है, जिस कारण श्रमिकों का वतर्मान श्रम कानून के कारण शोषण किया जा रहा है। देश की स्थिति सुधारने की बजाए सरकार सांप्रदायिकता का जहर बो रही और सत्ता के लोग आवाम को जाति धमर् में लड़ा कर गंदा खेल खेल रहे हैं। महिलाएं असुरक्षित हैं तथा महिलाओं की अस्मिता खतरे में है। प्रदेश में प्रतिदिन बलात्कार व हत्या आम बात हो गई है। अब लोगों को जागरूक होकर राष्ट्र विरोधी व जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकना होगा व आम आवाम के लिए लाल झंडे की अगुवाई में उतरना होगा, तभी देश का भविष्य सुरक्षित रहेगा। किसान सभा के नेता सत्यहरन ने कहा कि पूरे जिले में भ्रष्टाचार व्याप्त है, बगैर कमीशन खोरी के कोई काम नहीं हो रहा है। प्रदेश में रामराज्य ना होकर रावण राज चल रहा है।
इस मौके पर का. कमलेश प्रसाद, शिव नरेश सिंह, संदीप पांडेय उदय भान सिंह, श्रीपाल प्रजापति, रेवती रमण, राम विजय, दिनेश रैकवार, मोहनलाल वमार्, संतराम, रोहित बट्टा, स्वामी दीन, रामस्वरूप, हनुमान ,दीपक, सोनू ,रामफल, पितांबर, अंशुल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित मौजूद रहे।
#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक