Homeचित्रकूट ( बुन्देलखण्ड)बढ़ का कहर ट्यूब के सहारे सुरक्षित स्थान पर जा रहे लोग

बढ़ का कहर ट्यूब के सहारे सुरक्षित स्थान पर जा रहे लोग

बढ़ का कहर ट्यूब के सहारे सुरक्षित स्थान पर जा रहे लोग


चित्रकूट – यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से मंदाकिनी नदी उफान पर है जिसके कारण राजापुर बाँदा संपर्क मार्ग तिरहार क्षेत्र के अर्की अतरौली धुमाई नैनी धौरहरा जमौली सरधुआँ पनौती गांवो का संपर्क टूट गया हैं ।जिसके चलते लोगो को ट्यूब के सहारे सुरक्षित स्थान पर जाना पड़ रहा है।वही पानी के तेज बहाव के चलते सरधुआँ गांव में सड़क पर कर रहे दो ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गए मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह से दोनों ट्रक ड्राइवर समेत चार लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुचाया । राजापुर तहसील क्षेत्र के तिरहार क्षेत्र के जो गांव बढ़ की चपेट में है उन गांवों का भयावक मंजर देखने को मिल रहा है किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल पूरी तरह से जलमग्न होने के साथ साथ बाढ़ की वजह से कई घरों की 1 मंजिला इमारत डूब गई है। यमुना नदी किनारे स्थित कई गांवों में भी बढ़ का खतरा बना हुआ है खोपा देवारी सुरवल में कभी भी यमुना नदी कहर बनकर टूट सकती है। हालांकि प्रशासन की तरफ से इंतजाम तो किए गए लेकिन यह इंतजाम पर्याप्त नहीं है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular