भंगा में होमगार्ड के घर से लाखों की चोरी,खेतों में मिला सामान
रामपुरा माधौगढ़-कोतवाली माधौगढ़ के भंगा गांव में होमगार्ड के घर से चोरों ने लाखों रुपया नगद सहित मूल्यवान जेवरातों पर हाथ साफ़ कर दिया। रात को घर में सो रहे लोगों को इस बात का एहसास तक न हुआ। सुबह कमरे में बिखरे और ग़ायब बक्सों को देखकर चोरी का पता चला। सामान गांव से 200-300मीटर की दूरी पर एक खेत में मिला। सूचना पर कोतवाल अजय अवस्थी मौके पर पहुंच कर जांच में जुटे हैं।
कोतवाली के भंगा गांव में बलवीर कुशवाहा के मकान में चोरों ने रात को पीछे के रास्ते से घर में दाखिल होकर उस कमरे का ताला तोड़ा, जिसमें घर के बहुओं के जेवरात और नगद मटर बेचकर ढाई लाख रुपए रखे हुए थे। चोर उस कमरे से बक्सों को निकालकर अपने साथ ले गए और नगद ढाई लाख रुपए व घर के मूल्यवान जेवरात चोरी कर फरार हो गए। घर में बलवीर, माताजी बरामदे में और एक बहू कमरे में सो रहे थी, जबकि उनके दो बेटे नाहर सिंह होमगार्ड में तैनात है इसकी जालौन ड्यूटी थी। जबकि दूसरा बेटा लोकेंद्र सिंह अपनी पत्नी के साथ उरई में रहता है। सुबह ग्रह स्वामी जब उठा तो देखा दरवाजों के ताले खुले हुए थे और सामान बिखरा था तब घटना का एहसास हुआ। घर का सामान गांव से 200 मीटर दूर जितेंद्र कुशवाहा के खेतों में मिला। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है मौके पर थाना पुलिस पहुंचकर जांच में जुटी हुई है।