Homeबुन्देलखण्ड दस्तकभव्य कलश यात्रा निकालकर श्रीमद भागवत कथा का हुआ आयोजन।।

भव्य कलश यात्रा निकालकर श्रीमद भागवत कथा का हुआ आयोजन।।

भव्य कलश यात्रा निकालकर श्रीमद भागवत कथा का हुआ आयोजन।।

माधौगढ़ (जालौन) : रामपुरा क्षेत्र के ग्राम हुसेपुरा में हनुमान मंदिर स्थित श्री मद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकालकर किया गया।
श्री भागवत महापुराण की कलश यात्रा मंदिर कथा पंडाल से   प्रारंभ की गई एवं गांव का पैदल भ्रमण करते हुए यमुना तट पहुंची जहां से जल लेकर बापस कथा पंडाल पहुंची श्री मद भागवत कथा का श्रवण पान वृंदावन से पधारे कथा वाचक आचार्य आशीष कृष्ण जी महाराज द्वारा कराया जायेगा। कथा के दौरान कथा वाचक ने भागवत महापुराण का प्रथम श्लोक श्रोताओं को सुनाया एवं उन्होंने कहा कि प्रभु की अमृतमयी लीलाओं का रसपान करने मात्र से मोक्ष की प्राप्ति होती है। आगे कथा व्यास ने ज्ञान – वैराग्य की चर्चा की उन्होंने कहा कि नारद जी भ्रमण कर गुजर रहे थे कि उन्हें एक नवयुवती की गोद में दो वयो वृद्ध दिखाई पढ़े नारद जी उस युवती के पास गये पूछा आप कौन है कहाँ से आयी हो उस नवयुवती ने बताया कि में भक्ति हूँ और मेरे गोद में लेटे ये दो वयो वृद्ध ज्ञान और वैराग्य है भक्ति महारानी ने कहा कि कई जगह पर जाने पर भी शांति न मिली समय के चक्रव्यु में आज ज्ञान वैराग्य की ऐसी अवस्था है नारद जी ने श्रीमद भागवत का अवस्मरण करवाते हुए कहा कि सारे वेद वेदांतो एवं पुराणों का सार ही श्रीमद भागवत है इस प्रकार स्मरण से प्रभु अपनी लीलाओं को करते है एवं मनुष्य के इसके श्रवण मात्र से ही भक्त ज्ञान वैराग्य जागृत होता है।

#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews  #hindinewslive  #viralnews #todaynews  #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन  #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular