भाजपा-अपना दल गठबंधन सरकार में होगा क्षेत्र का भरपूर विकास- अरुण सिंह
चित्रकूट ब्यूरो: उत्तर प्रदेष सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए गए अपना दल के कायर्कारी राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल की जन्मभूमि लौरी गांव में दो दिन तक लगातार जश्न मनाया गया। इस दौरान मंत्री आशीष पटेल के भाई चित्रकूट डीआरडीए के पूवर् सदस्य अरुण कुमार सिंह उफर् मुन्ना सिंह एवं भाभी रामनगर प्रधान संघ की ब्लाक अध्यक्ष लौरी ग्राम प्रधान पुष्पलता सिंह ने गांव में पूजा-अचर्ना की। साथ ही गांव के लोगों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। इस दौरान लौरी के अलावा खंडेहा, दबवां, लालता रोड़, रैपुरा, हनुमान गंज, मऊ आदि गांवों से हजारों लोगों ने अलग-अलग स्थानों पर समारोह आयोजित कर जश्न मनाया। गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री आशीष सिंह पटेल लौरी गांव के मूल निवासी है। वह पहले अभियंता थे। बाद में सरकारी सेवा छोड़कर राजनीति में आए। उनकी पत्नी अनुप्रिया पटेल केंद्र सरकार में मंत्री है और अब आशीष को राज्य सरकार में मंत्री का ओहदा मिलने से क्षेत्रवासियों में विकास की उम्मीदें बढ़ गई। आशीष पटेल के बड़ें भाई अरुण सिंह उफर् मुन्ना भी हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए संघषर्रत रहे है और क्षेत्र की मूलभूत बुनियादी समस्याओं से वाकिफ है। ऐसे में मऊ मानिकपुर क्षेत्र से पिछड़ेपन का धब्बा हटने की पूरी उम्मीद क्षेत्रवासियों में नजर आ रही है।
#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक