भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के स्वास्थ्य हेतु पंचनद पर हवन पूजन

जगम्मनपुर ,जालौन ।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के कोरोना संक्रमित होने से चिंतित पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनके शीघ्र स्वास्थ्य हेतु पंचनद धाम स्थित बाबा साहब मंदिर पर हवन पूजन प्रार्थना की गई ।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं रामपुरा मंडल महामंत्री विजय द्विवेदी ने अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर चिंता व्यक्त करते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने व उनके उत्तम स्वास्थ्य तथा दीर्घजीवी होने तथा स्वर्णिम भविष्य के लिए जनपद के प्रमुख तीर्थ एवं सिद्ध स्थल पंचनद धाम के श्री बाबा साहब मंदिर पर विद्वान पंडितों के द्वारा हवन पूजन प्रार्थना का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर उनके साथ प्रज्ञादीप गौतम पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो, बृजेन्द्र द्विवेदी प्रधान (मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा) हरेन्द्र सिंह चंदेल सेक्टर संयोजक, आशीष सोनी, प्रमोद शास्त्री, गोपाल शास्त्री आदि पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ज्ञात हो कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जनपद जालौन के ही निवासी हैं । बचपन से लेकर अबतक उनकी पंचनद से अनेक स्मृतियां जुड़ी है । क्षेत्र में उनके अनेक शुभचिंतक व मित्र है । प्रदेश अध्यक्ष का जनपद के प्रमुख तीर्थ पंचनद से हार्दिक नाता है वह समय मिलते ही श्री बाबा साहब मंदिर पर अवश्य आते हैं । श्री स्वतन्त्रदेव सिंह ने अपने विधान परिषद सदस्य होने के कार्यकाल के दौरान उन्होंने पंचनद पर अनेक विकास कार्य कराए हैं इसी कारण क्षेत्रीय लोगों का स्वतंत्र देव सिंह से आत्मीय नाता है।