भारतीय किसान यूनियन भानु ने मांगे भारतीय जनता पार्टी के समर्थन मे वोट


नौनेर (मैनपुरी ),,, नौनेर मे आज भारतीय किसान यूनियन ने भारतीय जनता पार्टी के समर्थन मे वोट मांगे यूनियन के रास्ट्रीय अध्यच्छ भानु ने मैनपुरी सदर से प्रत्याशी जयवीर सिंह के समर्थन मे वोट मांगे और एक जनसभा को भी सम्बोधित किया जिसमे उनके साथ समर्थन मे भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यच्छ अंकित चौहान सूरज चौहान शिवानु वा पार्टी के सभी कार्य कर्ता मौजूद थे जिसमे किसान यूनियन की लीडर गुंजन पंडित ने समाज वादी पार्टी पर निसाना साधते हुए कहा की समाज वादी पार्टी मे गुंडा राज्य और अपहरण बलात्कार जैसे मामले बहुत ज्यादा सुनने मे आते थे जबकि योगी शासन मे लोग अव चेन की सांस ले पारहे है माननीय योगी जी ने हर वो काम संभव किया है जो सपा सरकार मे नहीं हो पा रहे काम को योगी सरकार ने पूरा किया है चाहे वो महिला सुरछा को लेकर हो या फिर प्रदेश मे शांति विवस्था को लेकर योगी सरकार मे सबका साथ सबका विकास हुआ वही दूसरी ओर किसान यूनियन का गांव वालो ने जमकर स्वागत किया जिसमे शिव सिंह आनंद चौहान महेश मिश्रा नागेंद्र दुबे टिंकू चौहान
अर्पित दुबे श्याम पाठक नंदकिशोर तिवारी मौजूद थे
#चित्रकूट #जालौन #आन्या_एक्सप्रेस #बुन्देलखण्ड_दस्तक #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट