भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के स्थापना दिवस रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
जीवन बचाने के लिये रक्तदान एवं देश के लिये मतदान अवश्य करें – जिलाधिकारी
उरई (जालौन) भारतीय रेडकास सोसाइटी के स्थापना दिवस पर बुधवार को इसके जन्मदाता हेनरी ड्यूनाट स्विटजरलैण्ड रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल उरई में ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का शुभारम्भ जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के द्वारा फीता काटकर , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० एन०डी० शर्मा एवं सिटी मजिस्ट्रेट अजीत जससवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर 18 समाजसेवियों द्वारा रक्तदान किया गया। एवं जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि जीवन बचाने के लिये रक्तदान एवं देश के लिये मतदान अवश्य करें।
इस अवसर पर जिला अस्पताल के सभागार में विचार गोष्ठी एवं ज्यादा से ज्यादा संख्या में रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य बने। इसी क्रम में 10 क्षय रोगियों सोसाइटी द्वारा गोद लेकर पोषन सामग्री किट वितरण किया गया। गोष्ठी में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जे०जे० राम एवं पूर्व सी०एम०एस० डॉ० ए०के० बनौधा और डॉ० देवेन्द्र भिटौरिया,लक्षमण दास बावानी,अलीम सर,युद्धवीर सिंह कंथरिया , महावीर तरसौलिया,महेन्द्र भाटिया,डॉ० ममता स्वर्णकार, पूजा सेंगर, सन्तोष प्रजापति,अलीम सर, गरिमा पाठक, मौजूद रहेंगे। रक्तदान करने वालों में चिराग बावानी, आरती पाण्डेय, शशि सेगर, आयुष साहू, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। उपस्थित कार्यक्रम में सबका आभार व्यक्त किया रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमेन डॉ० नरेश वर्मा एवं रक्त कोष प्रभारी डॉ० अरविन्द श्रीवास्तव, गीता भारती ने किया।संतोष प्रजापति के द्वारा सहयोग किया गया।