Homeबुन्देलखण्ड दस्तकभारतीय स्टेट बैंक की मिनी ब्रांच ग्राहक सेवा केंद्र का हुआ नगर...

भारतीय स्टेट बैंक की मिनी ब्रांच ग्राहक सेवा केंद्र का हुआ नगर में उद्घाटन।।

भारतीय स्टेट बैंक की मिनी ब्रांच ग्राहक सेवा केंद्र का हुआ नगर में उद्घाटन।।

रामपुरा( जालौन) :-2025 साल की शुरुवात में नगर में भारतीय स्टेट बैंक की एक मिनी ब्रांच की शुरुवात की गई। जो एसबी आई ग्राहक सेवा केंद्र के नाम से है।
मिनी ब्रांच का उद्घाटन राजा मार्केट रामपुरा में कुंवर केशवेंद्र सिंह जूदेव ने मुख्य अतिथि के रूप में फीता काटकर किया।
कियोस्क अवनीश कुमार ने बताया नगर में भारतीय स्टेट बैंक की मिनी ब्रांच खुलने से लोगों को बैंक में धक्के नहीं खाने पड़ेंगे, मिनी ब्रांच खुलने से आस पास के लोगों को काफी सुविधाएं मिनी ब्रांच पर मिलेगी।मिनी ब्रांच पर बैंक से चंद मिनटों में रुपए निकाले और। जमा करे एवं खाते खुलवाए तथा एटीएम प्राप्त करे, कियोस्क ने उपस्थित लोगों को बताया कि इस बैंक के माध्यम से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधान मंत्री किसान समृद्धि योजना का लाभ मिलेगा।
उक्त मौके पर राजा साहब कुंवर केशवेंद्र सिंह जूदेव, एसबीआई बैंक मैनेजर,फील्ड ऑफिसर, किशोस्क अवनीश कुमार सहित नगर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular