भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर मेडिकल कॉलेज में जन्म शताब्दी समारोह का हुआ भव्य आयोजन।
उरई(जालौन) राजकीय मेडिकल कॉलेज जालौन में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आरंभ अनुशास्ता अधिकारी डॉ. चरक सांगवान एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रशांत निरंजन द्वारा अटल बिहारी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
कार्यक्रम का कुशल नेतृत्व एवं संचालन करते हुए बायोकेमिस्ट्री विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर आफरीना नासिर द्वारा अटल जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाया गया।
एनाटॉमी विभाग के सहायक आचार्य डॉक्टर रघुवीर सिंह मंडलोई द्वारा अटल जी के राजनीतिक जीवन एवं उससे जुड़ी प्रमुख घटनाओं पर प्रकाश डाला गया। एमबीबीएस की छात्रा मोहिनी दोहरे की स्वरचित कविता, पैरामेडिकल छात्र की शायरी एवं नर्सिंग छात्रा नंदिनी का भाषण, कार्यक्रम की प्रशंसनीय प्रस्तुतियां रही। एमबीबीएस के विद्यार्थियों द्वारा अटल बिहारी बाजपेई के प्रधानमंत्री के रूप में पोखरण परमाणु परीक्षण का निर्णय लिए जाने का नाट्य प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। एमबीबीएस विद्यार्थी द्वारा तैयार अटल जी के जीवन पर आधारित प्रश्नोत्तरी अत्यंत रोचक रही। जिसमें पैरामेडिकल विद्यार्थियों का दल विजेता रहा। कार्यक्रम में मेडिकल, पैरामेडिकल एवं नर्सिंग के विद्यार्थियों ने सुंदर प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
नर्सिंग उपप्रधानाचार्य डॉक्टर उमा महेश्वरी ने कार्यक्रम में आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ. शैलेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. जितेंद्र मिश्रा, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. धीरेंद्र, डॉ. रतिभान, डॉ. दीपू सिंह कटारिया आदि उपस्थित रहे।