Homeवाराणसीभारत विकास परिषद् काशी शाखा की सदस्या विनीता पान्डे जी 3 अप्रैल...

भारत विकास परिषद् काशी शाखा की सदस्या विनीता पान्डे जी 3 अप्रैल से रोज़ ११० पैकट खाना घर के सदस्य मिलकर तैयार करते है

वाराणसी:-

भारत विकास परिषद् काशी शाखा की सदस्या विनीता पान्डे जी 3 अप्रैल से रोज़ ११० पैकट खाना घर के सदस्य मिलकर तैयार करते है जिसमें किसी दिन पूरी सब्ज़ी , कभी वेज़ीटेबल पुलाओ , किसी दूसरे मीठी पूरी अचार सब्ज़ी , किसी और दिन वेज बिरयानी , आज के दिन ११० पक्केट्स अमूल दूध व ब्रेड इस तरह रोज़ अलग अलग भोजन सामग्री तैयार कर दिया जाता है जिसे बनाने में करने लगभग ६ घंटे लगता है। अभी आगामी और कुछ दिनो तक यह प्रयास जारी रहेगा।
तैयार ११० पक्केट्स खाद्य आपूर्ति विभाग के श्री संजय प्रताप सिंह के सहयोगी श्री विवेक पाठक जी शाम ५ बजे घर का बना सुस्वदिश भोजन ले के वितरण के लिए जाते है। इस पुनीत कार्य में घर के सदस्य राजीव पांडेय , आनंद पांडेय , विशेष तौर पर महिला सहयोग में विनीता पांडेय , भावना पांडेय व बचचो का भी महत्वपूर्ण योगदान packets पैक करने में रहा है जो की श्रद्धा , वेणुगोपाल,शशांक व श्रेया का रहा है।
इस पुनीत कार्य को करते हुए आज ६ दिन पूर्ण हो गए । माँ अन्नपूर्णा की कृपा से व घर के सभी सदस्यों के सहयोग से यह कार्य घर पर जो की विजय ग्राम कॉलोनी नटी इमली वाराणसी पे स्थित है वहाँ सम्पन्न रहा है।

[corona country=”India” title=”भारत” style=”2″ label_confirmed=”Confirmed” label_deaths=”Deaths” label_recovered=”Recovered”]

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular