Homeबुन्देलखण्ड दस्तकभीषण गर्मी, लाइट के झटके, पानी की समस्या से जनजीवन बेहाल!

भीषण गर्मी, लाइट के झटके, पानी की समस्या से जनजीवन बेहाल!

भीषण गर्मी, लाइट के झटके, पानी की समस्या से जनजीवन बेहाल!

मनुष्य ही नहीं पशु पक्षी भी हो रहे हैं बहुत परेशान!
लोगों को स्वयं बचाव के साथ पशु पक्षी के पानी के लिए करना चाहिए इंतजाम!

ईटों (जालौन)- संजय गुप्ता की लेखनी द्वारा एक मांग
इस समय गर्मी ने अपना रिकॉर्ड तोड़ते हुए जनजीवन को बेहाल कर रखा है!एक तरफ तो इस समय नौतपा के कारण भीषण गर्मी है लोगों का दोपहर में निकलना दुश्वार है! इस पर लाइट की कटौती, बीच-बीच में लाइट के झटके, और पाइपलाइन डालने के कारण ईंटो अजीतापुर आदि ग्रामो मे नल न आने से जन जीवन बेहाल है!  सिर्फ मानव प्राणी ही नहीं इस गर्मी ने पशु पक्षियों को भी परेशान कर रखा है! यह गर्मी सभी जानवरों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है! वर्तमान समय में पेड़ों की कमी से जानवर खुली धूप में बैठने को मजबूर है! सुबह से ही एसा प्रतीत होता है कि सुबह नहीं सीधे दोपहर हो रही है और दोपहर होते-होते सड़कों पर सन्नाटा छा जाता है! लोग शाम 6 बजे के बाद ही घर से निकल पाते हैं! व्यापारी वर्ग अपने परिवार के भरण पोषण के लिए दोपहर में दुकान पर बैठता है परंतु सड़कों पर सन्नाटा के कारण मायूस भी हो जाता है! वर्तमान समय की गर्मी में आदमी बेहाल है! मीडिया के माध्यम से सभी से अपील है कि अपने घरों में आसपास पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था अवश्य करे दव जल को बर्बाद मत करें! आने वाले समय में एक पौधा लगाकर सिर्फ फोटो सोशल मीडिया पर डालकर नही उसे पेड़ बनने तक देखभाल का संकल्प लें! अपने लिए इतना तो कर ही सकते हैं तभी गर्मी से बच सकते हैं!

#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews  #hindinewslive  #viralnews #todaynews  #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन  #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular