Homeबुन्देलखण्ड दस्तकभीषण शीतलहर में गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए समाजसेवी यूसुफ अंसारी...

भीषण शीतलहर में गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए समाजसेवी यूसुफ अंसारी ने जलवाये अलावा

भीषण शीतलहर में गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए समाजसेवी यूसुफ अंसारी ने जलवाये अलावा

उरई(जालौन) कुछ दिनों से रुक-रुक हो रही बारिश व बढ़ती शीतलहर ने आम गरीबों के आगे मुसीबत खड़ी कर दी है तो वहीं गरीबों को भीषण सर्दी से बचाव के लिए पालिका प्रशासन उरई के द्वारा शहर में अलावा जलवाये जाने के कोई प्रबंध नहीं किये गये यहीं पड़ रही भीषण सर्दी के मौसम में गरीबी और असहाय लोगों को राहत न मिलते देख जनपद में गरीबों और असहायों की मदद करने समाजसेवी के नाम से पहचान बनाने वाले यूसुफ अंसारी अलमारी वालों ने शहर में घूमने वाले असहाय व गरीबों को सर्दी से बचाव के लिए अलावा जलवाये जाने की ब्यवस्था कर दिखाई जिससे सर्दी में भटकने वाले सैकड़ों लोगों ने राहत की सांस लेते हुए समाजसेवी यूसुफ अंसारी व उनके परिवार को दुआएं देते हुए देखे जा रहे है।ऐसे ही कुछ गरीब लोगों का कहना है कि इस भीषण सर्दी के मौसम में पालिका प्रशासन ने अलाव जलवाये जाने की ब्यवस्था नहीं की जो समाजसेवी ने शहर के अंदर कर दिखाई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular