Homeबुन्देलखण्ड दस्तकभोले नाथ के दीवाने लेकर निकले तूफानी डांक कांवड़

भोले नाथ के दीवाने लेकर निकले तूफानी डांक कांवड़

Link daftar PVP777
Link daftar Slot DANA
Link daftar PVP777
Link daftar Slot DANA

भोले नाथ के दीवाने लेकर निकले तूफानी डांक कांवड़

जनपद : जालौन के अन्तर्गत तहसील माधौगढ़ के ग्राम महाराज पुरा से पवित्र सावन माह के मौके पर महाकाल के भक्तो ने एक ऐसी कांवड़ यात्रा निकाली जिसके लिए बिना रुके बिना थके एक तय समय सीमा में ही पूरा करना होता है बाबा को रिझाने के लिए ऐसा जोश देखने को मिला महाराजपुरा और इसके आस पास के सहयोगी ग्रामीण आंचल के लोगों के साथ चर्चा का विषय बनी हुई है जो की इस तूफानी कांवड़ यात्रा में बिठूर की पुण्य भूमि से जल भरकर रात्री में 12बजकर 5 मिनट से इस यात्रा की जो दौड़ शुरू हुई वह महाराजपुरा सुबह 8बजकर 20मिनट मे आकर पूर्ण हुई गौरतलब बात यह रहि 160km लम्बी यात्रा बगैर किसी विश्राम के अनवरत 8घण्टे 15 मिनट की यात्रा के बीच बाबा के भक्तो को पूरे रास्ते भारी बारिश का सामना भी करना पड़ा इस यात्रा में अजय सिंह ,विनीत सिंह, रोशन सिंह, जीतू सिंह ,मिलन सिंह , अनूप सिंह, छोटू सिंह ,नारायण सिंह , राजनसिंह ,आशीष सिंह एवम अन्य ग्रामीण शामिल हुए

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular