मंहगाई, बेरोजगारी के खिलाफ माकपा करेगी देशव्यापी आंदोलन

– बैठक कर दी जानकारी

चित्रकूट ब्यूरो: माक्सर्वादी कम्युनिस्ट पाटीर् की जिला इकाई ने रविवार को का. राप्रताप विश्वकमार् की अध्यक्षता में बैठक की गई। उन्होंने जानकारी दी कि वामदलों के आहवान पर माकपा द्वारा आगामी 25 से 31 मई तक महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया जाएगा।
बैठक में जिला सचिव का. रूद्रप्रसाद मिश्र ने कहा कि बढ़ती महंगाई ने जनता की कमर तोड दी है, करोड़ो लोग गरीबी और भुखमरी झेल रहे है तथा बेरोजगारी की वृद्वि ने लोगों की तकलीफों को और बढा दिया है। कहा कि यह भाजपा सरकार की जनविरोधी और अमीर परस्त नीतियों का ही परिणाम है। पिछले एक साल में पेट्रो उत्पाद में, सब्जियों में, खाद्य तेलों के दामों में बहुत वृद्वि हुई है। वहीं अनाज भी महंगा हुआ है तथा इसका लाभ किसानों को नही बल्कि बिचैलियों को हो रहा है। उन्होंने मांग की कि गेहूं खरीद के लक्ष्य को पूरा करने के लिए किसानो को 500 रुपये कुंतल बोनस दिया जाए। बताया कि देशव्यापी अभियान के तहत वामदल सरकार से पेट्रो पदाथोंर् पर से सरचाजर् वापस लेने, राशन मे गेहूं की आपूतिर् बहाल करने, खाद्य तेलों की दरें सस्ती करने, गरीब परिवारों को 7500 रू हस्तांतरण करने, मनरेगा का बजट बढाने, बेरोजगारी भत्ते के लिए केन्द्रीय कानून बनाने, सभी खाली पदों को भरने, घरेलू उपभोकताओं को 300 यूनिट व किसानों को नलकूपों पर फ्री बिजली देने का वादा पूरा करने, बिजली कटौती रोकने सहित अन्य मांग कर रहे है। इस मौके पर का. चुनकू राम पाल, ओमप्रकाश सिंह, अजय सिंह, शिवशंकर मिश्रा, शिवप्रसाद, हसीना बेगम, लल्लू राम त्रिपाठी, शिव मोहन यादव, मोहम्मद अली आदि मौजूद रहे।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक