मंहत जी की उपस्थिति में सदर विधायक ने फीता काटकर किया फन एण्ड फेयर प्रदर्शनी का शुभारम्भ।।
उरई (जालौन) जिला मुख्यालय उरई नगर के मध्य स्थित श्री ढड़ेश्वरी मन्दिर प्रांगण मे एक माह के लिए फन एण्ड फेयर प्रदर्शनी एवं मेला का शनिवार को मन्दिर के महंत पूज्य संत सिदद्धन महाराज की उपस्थिति में सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
उक्त उद्घाटन अवसर पर मेला संचालक संतोष गुप्ता ने कार्यकृम में उपस्थित सभी अतिथियों का तिलक कर माल्यार्पण किया तथा महंत व विधायक को श्रीराम की स्मृति चिन्ह देकर प्रदर्शनी की सफलता का आशीर्वाद पाया। उक्त अवसर पर महंत सिदद्धन महाराज ने प्रदर्शनी की सफलता का आशीर्वाद दिया। सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने कहा यह हमारे देश की पुरानी परम्परा है जिसे अब नया रूप दिया गया है। पहले समय में गांव कस्बों में बाजार (हाट) लगते थे जहां लोग अपनी जरूरत के सामान की खरीदारी करते थे आथ वही बजार एक नये रूप में लगने लगे है जिसमें घर ग्रहस्ती की रोजमर्रा की चीजोन के अलावा मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध कराए गये हैं। खासकर इस तरह की प्रदर्शनी में छोटे बड़े हर तरह के सामान एक ही स्थान पर सस्ते दामों में मिल जाते हैं महिलाएं घर ग्रहस्ती का सामान खरीदती हैं और बच्चों के मनोरंज के लिए भी बिविध प्रकार के झूलों से लेकर मेला संचालक तमाम साधन उपलब्ध कराते हैं। यह प्रदर्शनी बच्चों की छुट्टियां चल रही हैं तो उनका खूब मनोरंजन यहीं हो जायेगा अभिभावकों को बाहर ले जाने की आवश्यक्ता नहीं पड़ेगी मेला संचालक को संतोष गुप्ता को बधाई देते हैं और प्रदर्शनी की सफलता के लिये आशीर्वाद देते हैं। उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा जिला मंत्री रविन्द्र भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष अरूण गुप्ता, संतोष गोस्वामी नगर मंत्री, सभासद जय नरायण साहू, सभासल पुष्पेन्द्र वर्मा, सभासद दीपक पटेल, विपिन सेठ, दीपक वर्मा, दीपक पटेल, अजय निरंजन, राजेन्द्र शर्मा,लक्ष्मण दास बावनी, गरिमा पाठक, आकाश द्विवेदी, प्रशांत त्रिवेदी, आशीष धौलिया, विपिन शिवहरे, नीलाभ शुक्ला सोनू महाराज,रंजीत महादेव सुशील साहू, लाखन सिंह आदि उपस्थिति रहे। प्रदर्शनी व्यवस्थापक गुडडू भाई ने कहा कि मेले में सुरक्षा स्वच्छता और सुव्यवस्था का विशेष प्रबन्ध किए गये हैं। कार्यक्रम में पधारने के लिये पूज्य संत भगवान का और सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा सभी सभासद जनों एवं सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हैं।
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi