मछली पकड़ने गया युवक नहर में डूबा, हुई मौत।।
रामपुरा(जालौन):- थाना क्षेत्र के अंतर्गत 13 के पुल पर मशान बाबा मंदिर कुनियपुरा के पास नहर में मछली पकड़ते समय नहर में गिरने से युवक की मौत हो गई।
टीहर नहर पुल से तेरह के पुल के पास मसान बाबा मंदिर कुनियपुरा के पास नहर के अंदर झाड़ियों में गुरुवार को एक युवक का शव तैरता हुआ लोगों को दिखा। शव के नहर के पानी तैरते देख लोगो ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर थाना प्रभारी योगेंद्र पटेल मौके पहुँचकर शव को नहर से बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान नवलकिशोर पुत्र स्व तुलसीराम 35 वर्ष निवासी टीहर के रूप में की गई। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त युवक मंगलवार को मछली पकड़े के लिए नहर पाया आया था। मृतक को मिर्गी की बीमारी थी तथा दौरे भी आते थे। शायद इसी लिये मिर्गी का दौरा आने पर नहर में गिर गया। मृतक के बड़े भाई महिंद्र ने बताया कि 20 तारीख से नवलकिशोर घर से लापता हो गया था। जिसकी खोजबीन की जा रही थी।
थाना प्रभारी योगेंद्र पटेल ने बताया कि शव के दो दोनों से पानी मे पड़े रहने की वजह से फूल गया हैं। ग्रामीणों द्वारा मृतक की पहचान नवलकिशोर 35 वर्ष निवासी टीहर के रूप में हुई हैं। शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं।
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi
@everyone