मछली पकड़ने को लेकर दो पक्षो में हुवा विवाद
पुलिस की सक्रियता से नही हो पाया खूनी संघर्ष
मामूली घायलों को कुठौंद अस्पताल में हुवा इलाज
कुठौद(जालौन) थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बावली में मुस्लिम समुदाय के लोग गांव में बने पंचायत के तालाब से मछली पकड़ते थे जिसे लेकर गांव के ही धोबी समाज के किशोरी लाल ने किया विरोध किया जिसे लेकर बाद विवाद होने लगा और मामला हिन्दू बनाम मुस्लिम होने लगा और देखते ही देखते दोनों समुदायों के लोग इकट्ठा होने लगें
जैसे ही प्रधान अजय दीक्षित को जानकारी हुई उन्होंने तुरंत ही थाना कुठौद को सूचना दी
सूचना पाते ही थाना प्रभारी अरुण तिवारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और और सभी को समझा बुझाकर मामला शांत कराया लेकिन तब तक आपस मे झड़प हो चुकी थी जिसमे सितारा बेगम पति शरीफ,रूबी बेगम पति शानू,सोना पति सत्तार एक पक्ष से मामूली रूप से घायल हो गए है वही दूसरे पक्ष से कृष्णा देवी पति किशोरी लाल,राहुल पुत्र किसोरी लाल,मोहनी पुत्री राजेन्द्र सिंह भी आंशिक रूप से घायल है समाचार लिखे जाने तक एक भी पक्ष ने लिखित तहरीर नही दी है जानकारी के अनुसार दोनों पक्षो में 2 दिन पहले ही झगड़ा हुवा था डीजे के नाचगाना के चलते जिसमे प्रधान और पुलिस ने समझौता करा दिया था आज
यदि पुलिस समय से न पहुंचती तो स्थिति बिगड सकतीं थीं और मामला हिन्दू मुस्लिम हों जाता
मामला शांत हैं और मौके पर पुलिस बल मौजूद है