मजदूरी कर वापस आ रहे मजूदर की संदिग्ध अवस्था में मौत
पहाड़ी, चित्रकूट: मजदूरी कर साइकिल से घर लौट रहे मजूदर की भीषण गर्मी के चलते रास्ते में गिरकर मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पहुँची पुलिस टीम ने पंचनामा भर कर शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहन पुत्र स्व जुफीर् निवासी तौरा द्वारा थाना पहाड़ी में सूचना दी गयी कि उसका भाई शिवमोहन उफर् अम्बू पुत्र स्व जुफीर् उम्र 45 वषर् ग्राम बछरन में 13 मई को मजदूरी करने गया था जो शाम को लगभग आठ बजे वापस साइकिल से अपने घर आ रहा था इस दौरान गोदा दाई तालाब के आगे अचानक साइकिल से जमीन पर गिर गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई है। बताया कि मृतक के नाक और मुंह से काफी मात्रा में खून निकला हुआ था और मृतक का मोबाइल भी गायब है। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी अजीत कुमार पाण्डेय घटना स्थल तौरा बछरन सम्पकर् मागर् पहुंचे और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेजा है। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था तथा इसके दो लडकिया व एक लड़का है। घटना के बाद से पत्नी चुन्नी देवी का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक चारपाई बीनने का कायर् करता था और बछरन चारपाई बीनने ही गया था, देर शाम तक जब मृतक वापस नहीं आया तो घर वालो ने तलाश किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली घरवालो को सुबह घटना की जानकारी हुई।
#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक