Homeबुन्देलखण्ड दस्तकमण्डलायुक्त/अध्यक्ष उरई विकास प्राधिकरण की अध्यक्षता में उरई विकास प्राधिकरण की 26...

मण्डलायुक्त/अध्यक्ष उरई विकास प्राधिकरण की अध्यक्षता में उरई विकास प्राधिकरण की 26 वीं बोर्ड बैठक में जनता व शहर के सुन्दरी करण हेतु कई प्रस्तावों पर दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

मण्डलायुक्त/अध्यक्ष उरई विकास प्राधिकरण की अध्यक्षता में उरई विकास प्राधिकरण की 26 वीं बोर्ड बैठक में जनता व शहर के सुन्दरी करण हेतु कई प्रस्तावों पर दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

उरई(जालौन)मंडलायुक्त झांसी मण्डल झांसी / अध्यक्ष उरई विकास प्राधिकरण उरई विमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में उरई विकास प्राधिकरण उरई की 26वीं बोर्ड बैठक कलेक्ट्रेट सभागार उरई में आयोजित की गयी जिसमें प्राधिकरण क्षेत्र के अन्तर्गत आम जनमानस तथा शहर के सुन्दरीकरण हेतु विभिन्न विकास कार्यों के प्रस्ताव रखे गये। जिसमें धर्मा पैलेस के बगल ऑफीसर कॉलोनी रोड से रामेश्वर गुवरेले के मकान होते हुए प्रभा श्रीवास्तव के मकान तक लगभग 215 मीटर सीसी रोड एवं नाली का निर्माण कार्य। कालपी रोड पर चौरासी मोड़ से रीना सिंह के मकान तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण का कार्य। राठ अजनारी लिंक रोड से अजय यादव के घर से होते हुए बलवीर सिंह सेंगर इंदिरा नगर उरई के घर तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण का कार्य। कालपी रोड मुख्य सड़क से तुलसी धाम तक सीसी रोड का निर्माण कार्य 1689.50 पूंजीगत आय से विकास प्राधिकरण उरई द्वारा जल भराव की निकासी हेतु नाले का सीसी सड़क निर्माण कराया जायेगा ताकि बारिस में जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो जिससे आम जनमानस आवागमन में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि पूर्व में बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास किए गए, ऐसे निर्माण कार्यों को गति देते हुए समयबद्ध पूर्ण करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उरई विकास प्राधिकरण की आय बढ़ाने एवं परवर्तन के कार्यों को सघनता से करें।
बैठक में जिलाधिकारी / उपाध्यक्ष राजेश कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/सचिव उरई विकास प्राधिकरण संजय कुमार, मुख्य लेखाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद प्रतिनिधि, अवर अभियंता सुधीर सिंह व प्राधिकरण के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews  #hindinewslive  #viralnews #todaynews  #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन  #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi

@everyone

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular