Homeजालौनमण्डलायुक्त झांसी ने सामुदायिक केंद्र जालौन व कोंच का किया निरीक्षण

मण्डलायुक्त झांसी ने सामुदायिक केंद्र जालौन व कोंच का किया निरीक्षण

मण्डलायुक्त झांसी ने सामुदायिक केंद्र जालौन व कोंच का किया निरीक्षण

उरई (जालौन)- मण्डलायुक्त झांसी मण्डल झांसी सुभाषचन्द्र शर्मा द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जालौन एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोंच का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त द्वारा वहां की साफ-सफाई एवं स्वास्थ्य सेवाओं को देखा तथा स्वास्थ्य परीक्षण कराने आये मरीजों से उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी की। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जालौन के प्रभारी मुकेश राजपूत को अव्यवस्थाओं के लिए फटकार लगाते हुये अबिलम्व सुधार हेतु निर्देश दिये। तदोपरान्त उन्होने नगर भ्रमण कर बाजार में खुली दुकानों को देखकर नाराजगी जाहिर की तथा तुरन्त दुकानों को बन्द करने के निर्देश दिये और कहा कि लाकडाउन का पालन प्रत्येक दशा में कराया जाये, लाकडाउन में किसी भी प्रकार की शिथिलता/लापरवाही क्षम्य नही होगी। इसके उपरान्त मण्डलायुक्त महोदय द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोंच का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधीक्षक को साफ-सफाई के संबंध में तथा कोविड-19 की जांच हेतु समस्त सुविधाये में अबिलम्व व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने हेतु सख्त निर्देश दिये। मण्डलायुक्त द्वारा अस्पताल के समस्त वार्डो का निरीक्षण किया तथा मरीजों से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं तथा परेशानियों के संबंध में पूछा। अस्प्ताल में सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन न होने तथा होल्डिंग एरिया न पाये जाने पर निर्देशित किया कि उक्त का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जाये। उसे अबिलम्व पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। कोविड-19 संक्रमित मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश दिये। तदोपरान्त मण्डलायुक्त महोदय द्वारा कोंच नगर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था तथा नगर में सोशल डिस्टेंसिंग एवं लाकडाउन का पूर्णतः पालन कराये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अल्पना बरतारिया सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular