मण्डलायुक्त ने फीता काटकर वेदव्यास पार्क के सुदृढ़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण का किया निरीक्षण एवं लोकार्पण
सुदृढीकरण व सौंदर्यीकरण के लिए तैयार खाके एवं उसके क्रियान्वयन को लेकर मण्डलायुक्त ने की जिला प्रशासन की सराहना
उरई(जालौन)।मंडलायुक्त झांसी विमल कुमार दुबे ने जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित वेद व्यास पार्क का सुदृढीकरण व सौंदर्यीकरण कार्य का फीता काटकर लोकार्पण किया।
जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट को सुंदर बनाने के लिए बेहतर पहल की है, ऐसी पहल शायद ही प्रदेश भर में की गई हो। कलेक्ट्रेट परिसर में बनाया गया यह पार्क अपने औषधीय एवं आम, नीबू, केला, अमरूद व अन्य फलदार वृक्षों से हरा भरा यह पार्क प्रदेश भर में नजीर बनेगा। मंडलायुक्त ने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में सुंदर वेद व्यास पार्क बनाया गया है जो जिलाधिकारी का यह प्रयास काफी सराहनीय है। मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने पार्क में वृक्षारोपण किया जिसमें आम के पौधे लगाए, इसके उपरांत वेदव्यास पार्क का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में कलेक्ट्रेट की सुंदरता के लिए ऐसा पार्क नहीं बनाया गया है, कलेक्ट्रेट पहुंचने वाले फरियादियों को बैठने के लिए बेहतर माहौल मिलेगा और इस तरह का हराभरा माहौल देखकर जन सामान्य भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित होंगे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप कुमार, मुख्य कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी, सदर उप जिलाधिकारी सुरेश कुमार पाल, नाजिर विजय शरण दुबे सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi