मतगणना कार्य को सकुशल संपन्न कराने के लिए बैठक संपन्न
– डीएम व एसपी ने दिए अधिकारियों को निर्देश

अन्नू मिश्रा (ब्यूरो चित्रकूट)

चित्रकूट ब्यूरो: जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल एवं पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की उपस्थिति में मंगलवार को कलेक्टरेट सभागार में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन सहित कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए मतगणना कायर् को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी अधिकारियों को मतगणना के कायर् को सकुशल संपन्न कराएं जाने के आवश्यक दिशा-निदेर्श दिये गये।
बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि मतगणना केंद्र में प्रकाश, बैरिकेडिंग, संचार सुविधा व सीसीटीवी कैमरों की मानक के अनुरूप व्यवस्था होनी चाहिए। मतगणना केंद्रों पर प्रेस और मीडिया के लोगों को प्रवेश के संबंध में भारत निवार्चन आयोग द्वारा दिए गए निदेर्शों का अनुपालन सुनिश्चित किए जाएं एवं मतगणना केंद्रों पर अग्निशमन की पयार्प्त व्यवस्था, मतगणना के दौरान शहरी क्षेत्रों में संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां पर दंगा रोधी उपकरणों सहित पयार्प्त पुलिस बल, विद्युत एवं जनरेटर की व्यवस्था होनी चाहिए। जिससे की सप्लाई लगातार होती रहे। मतगणना केंद्र पर पेयजल की व्यवस्था अंदर व बाहर होनी चाहिए क्योंकि पानी की बोतलें अंदर ले जाना वजिर्त है। सीसीटीवी कैमरा, पाकिंर्ग, स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाए, टेन्ट आदि की व्यवस्थाएं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति लिक्विड, अस्त्र शस्त्र आदि लेकर अंदर न जाए, प्रवेश वजिर्त है।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय, उप जिलाधिकारी मऊ नवदीप शुक्ला, अपर उप जिलाधिकारी सत्यम मिश्रा, क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पाण्डेय, मुख्य अग्निशमन अधिकारी यतीन्द्रनाथ उमराव, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कवीर् राजीव कुमार सिंह, चैकी प्रभारी सीतापुर प्रवीण कुमार सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी व कमर्चारीगण मौजूद रहे।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक