मतदाता जागरूकता कार्यक्रम से दी वोटिंग की प्रेरणा

चित्रकूट। जगद्गुरु रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने बुधवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव व राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक आरपी  मिश्रा की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्ता सह आचार्य डॉ. शशिकांत त्रिपाठी ने मतदाता जागरूकता के उद्देश्य बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है कि वे जनमानस को मताधिकार के प्रति जागरूक करें। शतप्रतिशत मत ही लोकतंत्र की पहचान है और एक अच्छी सरकार स्थापित कर सकता है। मतदाता जागरूकता में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं का अतुलनीय योगदान रहा है। आम जनमानस को उनके सबसे बड़ा अधिकार मताधिकार के बारे में बताने की आवश्यकता है। राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आनंद कुमार ने कहा कि छात्र-छात्राएं क्षेत्र में लोगों को स्लोगन व सही जानकारी से जागरूक करें। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीतू तिवारी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन दिलीप कुमार ने किया।