मतदान में 100 फीसदी सहभागी बनें मतदाता
माधौगढ़ (जालौन) कस्बे के महक पैलेस स्थित बूथ सम्मेलन कार्यकम का आयोजन किया गया जिसमे भाजपा ने एक बार फिर वापिसी करते हुए 400 पार का नारा लगाया गया छठी वार भाजपा से सांसद रह चुके भानू प्रताप वर्मा ने भाजपा की वापिसी पर संकेत देते हुए कहा कि इस बार भाजपा अपना विजय रथ तेजी से आगे बढ़ाएगी इतना ही नहीं मोदी की गारंटी में अबतक सफल योजनाएं शामिल है यह राम राज्य के संकेत है जिसमे अयोध्या का राम मंदिर यह बताता है कि भाजपा में कार्य करने की बो शैली है जो नामुमकिन कार्य को मुमकिन बनाने की काबिलियत रखती है तो इस दौरान उन्होने इंडिया गठबंधन पर पलटबार करते हुए कहा कि इस बार भाजपा की प्रचण्ड जीत से दिल्ली की कुर्सी पर कमल का अधिकार होना तय है जबकि जालौन भोगनीपुर गरौठा में भाजपा आठवीं बार काबिज होने की स्थिति में है इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी , लोकसभा प्रभारी मदन पाण्डेय लोकसभा संयोजक श्याम सिंह सिसौदिया , भाजपा प्रत्याशी श्री भानु प्रताप , विधायक मूल चन्द्र निरंजन, रमा,आर, पी, निरंजन एमएलसी ,लोकसभा सह संयोजक उदयन पालीवाल शंभू दयाल , जिलाध्यक्ष श्रीमती उर्विजा दीक्षित, विधान परिषद सदस्य श्रीमती रमा ,माधौगढ़ विधानसभा प्रभारी रानू देवरिया , विधानसभा सह संयोजक श्री राजकिशोर गुप्ता नगर पंचायत अध्यक्ष राघवेंद्र व्यास, ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह सेंगर,, राहुल शाक्य ब्लॉक प्रमुख माधौगढ महेश सिंह राजावत, डी एन शिवहरे प्रधान प्रतिनिधि, शिक्षक नेता अशोक राठौर,कल्लू शिवहरे, मंडल अध्यक्ष कमलापत कुशवाहा, योगेश त्रिपाठी,भरत भदौरिया, विनय कैलौर , शीतल कुशवाहा, प्रबल प्रताप सिंह, आनन्द तिवारी,पवन व्यास, प्रदीप सिंह, अनिल सिंह राजावत डिकौली प्रधान, पूर्व प्रधान लल्लू महाजन, अनिल शिवहरे खकसीश प्रधान, ज्योतिष सिंह, शिवम, फाइटर सिंह पचानी, रविन्द्र सिंह हरौली, केशव सिंह सेंगर, मनोज शिवहरे नरेंद्र प्रजापति, राज शिवहरे ईटौ, राजपाल सहित समस्त जनप्रतिनिधिगण जिला पदाधिकारीगण एवं ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता गण कार्यक्रम में उपस्थित रहें l