Homeबुन्देलखण्ड दस्तकमदारीपुर में महिलाओं ने शिव मन्दिर के सामने स्थित शराब की दुकानें...

मदारीपुर में महिलाओं ने शिव मन्दिर के सामने स्थित शराब की दुकानें हटाने की मागं

मदारीपुर में महिलाओं ने शिव मन्दिर के सामने स्थित शराब की दुकानें हटाने की मागं

कुठौंद( कालौनी)कुठौंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मदारीपुर कस्बा में कालपी रोड पर शंकर भगवान व बजरंगबली का प्राचीन मंदिर है! जो कस्बा मदारीपुर के भक्तों का आस्था का केंद्र है शिव जी के मंदिर पर हर वर्ष सावन मास के पवित्र महीने में एक माह  ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय की अखंड धुन लगातार एक माह की जाती है !इस अखंड धुन में कस्बा की सैकड़ो की संख्या में महिलाएं शामिल होती है! तथा सावन मास के पवित्र महीने में औरतें मंदिर पर पूजा करने के लिए आती है! लेकिन मंदिर के ठीक सामने शराब की दुकाने मौजूद है जहां पर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है !मंदिर पास होने के कारण शराबी मंदिर परिसर में आकर शराब पीते है! तथा पूजा करने आ रही औरतों के साथ बदसलूकी  करते हैं जिससे मदारीपुर की  महिलाओं में भय व्याप्त है और सरकार के प्रति नाराजगी जबकि पिछले वर्ष भी महिलाओं में सड़क जाम करके शराब की दुकान हटाए जाने की मांग की थी प्रशासन में संज्ञान में लेकर शराब की तीन दुकाने  राजेंद्र कुमार मिश्रा के खेत में बनवाई गई थी दुकाने बनने के बाद भी आपकारी विभाग की भ्रष्ट नीति के चलते अभी तक शराब की दुकाने यहां से नहीं हटवाई गई है मंदिर पर उपस्थित महिलाओं ने बताया कि हम सभी महिलाओं के इतने प्रयास के बावजूद भी शराब की दुकाने नहीं हटाई जा रही है महिलाओं ने एक राय होकर कहा कि अगर शराब की दुकाने अति शीघ्र मंदिर के सामने से ना हटाई गई तो हम सभी महिलाओं को मजबूर होकर पिछली वर्ष की तरह इस वर्ष भी उरई औरैया स्टेट हाईवे जाम करके प्रदर्शन किया जाएगा क्योंकी आवकारी विभाग अपनी सुवधा शुल्क वसूलने के चक्कर में मंदिर के सामने से शराब की दुकाने नहीं हटा रहे जबकि सरकार  महिलाओं को सुरक्षा के प्रति गंभीर है !लेकिन सरकार द्वारा नियुक्त किए गए अधिकारी सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं जिससे आम जनमानस में सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त है!अगर समय रहते भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सरकार ने तत्काल एक्शन ना लिया तो आने वाले समय में सरकार को इसका खामयाजा उठाना पड़ सकता है! जबकि वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है की शराब के खाली क्वार्टर मंदिर के पास कितनी बड़ी तादात में पड़े हुए हैं जो जीता जागता सबूत है!

#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews  #hindinewslive  #viralnews #todaynews  #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन  #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi

@everyone

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular