मनचले शोहदों पर पुलिस की कड़ी नजर।।
संवाददाता : अंजनी कुमार सोनी
रामपुरा (जालौन ) शासनकी मंशा अनुसार जिले के तेजतर्रार कप्तान डॉ ईराज राजा के निर्देशानुसार थाना रामपुरा पुलिस द्वारा मनचले शोहदों पर कड़ी निगरानी की जा रही है जिसके तहत नगर के मुख्य मार्ग व चौराहों एवं विद्यालयों के आसपास एवं मार्गों पर रामपुरा पुलिस बराबर चौकसी कर रही है और चिन्हित करने का काम कर रही है जिसके तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी एवं स्कूली बच्चों व नाबालिगो के द्वारा तेज गति से दो पहिया वाहन चलाना, व स्टंट करने पर पुलिस द्वारा शक्ति से चालान किए जाएंगे इसलिए अभिभावक गण ध्यान दें कि बच्चों को समझाएं कि गाड़ी तेज गति में ना चलाएं ,ना ही गाड़ी दे अन्यथा की स्थिति में अभिभावकों की भी कोई बात मान्य नहीं होगी।
उक्त जानकारी थाना प्रभारी शशि भूषण सिंह एवं एस एसआई उदय पाल सिंह के द्वारा दी गई।