महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने विरोध-प्रदशर्न कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

चित्रकूट ब्यूरो: केंद्र सरकार द्वारा बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पाटीर् चलाए जा रहे महंगाई मुक्त अभियान के तहत शनिवार को दूसरे चरण में जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष कुशल सिंह पटेल के नेतृत्व में तहसील प्रांगण पर कांग्रेस नेताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदशर्न किया। साथ ही उप जिलाधिकारी पूजा यादव को ज्ञापन भी सौंपा। जिलाध्यक्ष कहा कि महंगाई मुक्त अभियान के दूसरे चरण पर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंप कर मांग की गई है कि भाजपा सरकार द्वारा महंगाई के कारण डीजल-पेट्रोल व रसोई गैस के बढ़े हुए दामों को तत्काल वापस लिया जाए अन्यथा कांग्रेस पाटीर् गांव-गांव पहुंचकर महंगाई के खिलाफ जन आंदोलन करेगी। वहीं जिला उपाध्यक्ष रंजना बराती लाल पांडेय ने कहा कि कांग्रेस के लोग जनता के हितों के लिए महंगाई के खिलाफ सदन तक संघषर् करते रहेंगे और सरकार को महंगाई कम करने पर मजबूर कर देंगे। डीजल-पेट्रोल व रसोई गैस के दामों की बढ़ोतरी का असर किसान, मध्यमवगीर्य, व्यापारी, मजदूर व आम जनता को ही झेलना पड़ता है। इस मौके पर गज्जू प्रसाद, भगवानदीन, कांमता प्रसाद द्विवेदी, जगजाहिर पटेल, धीरू पटेल, कालीचरण राजपूत, सलमान सिद्दीकी, चुनबाद प्रसाद प्रजापति, ओम प्रकाश गुप्ता, शारदा गौतम आदि मौजूद रहे।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक