महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने किया सांकेतिक विरोध प्रदर्शन

चित्रकूट: जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बढ़ती महंगाई के खिलाफ गुरुवार को जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल के नेतृत्व में नगर के पटेल तिराहे में मोटर साइकिलों में माला पहना कर सांकेतिक विरोध-प्रदशर्न किया गया। जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल ने कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पाटीर् की सरकार में लगातार पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ रहे है, उससे आम जनता की जेब खाली होती जा रही है। महँगाई से किसान, मजदूर, छात्र नौजवान सहित हर वगर् पर महँगाई की मार का असर पड़ रहा है। सरकार को जल्द से जल्द आम जनमानस को ध्यान में रखते हुए तत्काल महंगाई से निजात दिलाए, अन्यथा कांग्रेस पाटीर् जन आंदोलन को बाध्य होगी। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अवधेश करवरिया, जिला उपाध्यक्ष राकेश वमार्, जिला उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता, सलमान सिद्दीकी, अमित पांडेय, हिमांशु त्रिपाठी, ब्लॉक अध्यक्ष कवीर् जगजाहिर पेटल, पहाड़ी कामता द्विवेदी, धीरू पटेल, अजय पटेल, गुड्डू सिंह आदि मौजूद रहे।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक