महामंडलेश्वर संत अतुलेशानंद जी के मुखारबिंद से खकसीस में चल रही अमृतमई कथा
मंच पर प्रधान अनिल शिवहरे ने किया महाराज जी का स्वागत
माधौगढ़ (जालौन) जालौन जिले के अंतर्गत आने वाले खकसीस मे इन दिनों नव दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन चल रहा है कथा में प्रतिदिन कन्नौज पीठाधीस्वार संत अतुलेशानंद जी के मुखारबिंद से भक्त प्रवचन एवम ब्रम्हचारी अरबिंद्र जी महाराज के मुखारबिंद से श्रीमद् भागवत महापुराण का श्रवण कर रहे है । कार्यक्रम के आयोजक मुकुंद आश्रम के महंत राघवानंद जी महाराज एवम ग्राम प्रधान अनिल शिवहरे द्वारा सभी मंचासीन अतिथियों का पूस्प माल से स्वागत किया गया ।कथा में प्रतिदिन रामलीला एवम लोक कलाकारों के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रतिदिन दूर दूर से आए भक्तों के साथ मुकुंद आश्रम के महंत राघवानंद जी महाराज ग्राम प्रधान अनिल शिवहरे रामकेश पाठक जी ,लोक कलाकार पंचम अलबेला , राजेंद्र पाठक ,कमलेश महाराज जी,योगेंद्र सिंह ,भजन गायक गंगाराम ,लखन ,नरेंद्र शास्त्री के साथ साधू संत और विशाल सनातनी जनसमुदाय श्री विष्णु महायज्ञ में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैइस अवसर पर अरूण शिवहरे, नीतू महाराज, भागवती दुबे, सोनू शिवहरे, अंजनी शिवहरे, राघवेंद्र शिवहरे, अलोक जाटव, अनूप शिवहरे,लला परासर स्वयंवर रावत आदि लोग मौजूद रहे