महिला अधिवक्ता से थानाध्यक्ष ने किया दुर्व्यवहार जिले में अधिवक्ता रहे हड़ताल पर ।
अधिवक्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन कार्यवाही की मांग की।
उरई (जालौन) महिला अधिवक्ता के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कर उत्पीड़न दुर्व्यवहार करने वाले एट थाना अध्यक्ष के खिलाफ आक्रोश जताते हुए अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार कर सिटी मजिस्ट्रेट उरई को ज्ञापन सौंपा थाना अध्यक्ष एट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है! एट कस्बा निवासी महिला अधिवक्ता सुमन गौतम ने मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते हुए बताया कि मेरे भाई की पत्नी ने पुलिस से झूठी शिकयत की जिस पर थानाध्यक्ष अजय सिंह ने पूरे परिवार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली एक बाद थानाध्यक्ष ने उसे और उसके भाई को थाने बुलाकर मारपीट की महिला अधिवक्ता का आरोप है कि थानाध्यक्ष ने पानी में उसे नशीला पदार्थ पिला दिया जिससे वह अचेत हो गई जब उसकी बुजुग मां उसे देखने थाने गई तो थानाध्यक्ष अजय सिंह आरती यादव वंदना दिशा ने जाति सूचक शब्दों से अपमानित कर मारपीट की और पूरे परिवार को जेल भेज देने की धमकी दी महिला अधिवक्ता के साथ हुई अभद्रता के विरोध में मंगलवार को जिला बार संघ के आभान पर जिले के अधिवक्ता हड़ताल पर रहे और अधिवक्ताओं की मांग है कि फर्जी रिपोर्ट लिखने वालो व थानाध्यक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जाए इस दौरान भारत कुमार यादव सुमन बृजेंद्र कुशवाहा मंगलेश प्रदीप दीक्षित रिंकी अस्मिता धीरेंद्र तिवारी सुरेश गौतम अतर यादव रविरंजन मनोज कुमार प्रमोद रतनदीप तिवारी राजेश चतुर्वेदी मयंक मतलूब चंदेल अलम बैग राज प्रजापति सौरभ सोनी भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi