महिला आयोग की सदस्य और पूणर्कालिक सचिव ने की जनसुनवाई

चित्रकूट ब्यूरो : उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रभा गुप्ता ने बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पूणर्कालिक सचिव विदुषी मेहा और अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय के साथ महिला जनसुनवाई की। साथ ही चैपाल लगाकर महिलाओं के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।
राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रभा गुप्ता ने कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्रता के अनुरूप सभी महिलाओं को लेना चाहिए। पूणर्कालिक सचिव विदुषी मेहा ने कहा कि महिलाओं को अपने हक व अधिकार के साथ कानून की जानकारी भी रखनी चाहिए। जिला मुख्यालय स्थित लोक निमार्ण विभाग के विश्राम गृह में जनसुनवाई कायर्क्रम संपन्न होने के बाद भरतकूप थाना क्षेत्र के अंतगर्त नई दुनिया डफाई में चैपाल लगाकर महिलाओं को जागरूक किया गया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर शीतला प्रसाद पांडेय, महिला निरीक्षक सविता श्रीवास्तव, जिला प्रोबेशन अधिकारी रामबाबू विश्वकमार्, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजबहादुर सिंह, महिला कल्याण विभाग की मीनू सिंह, अधिवक्ता नीरू गुप्ता आदि मौजूद रहे।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक
#जिलाधिकारीजालौन #जिलाअधिकारीचित्रकूट
#dmjalaun #dmchitrkut