Homeआन्या स्पेशलमहिला ने बेटी और दामाद की पुलिस अधीक्षक से की शिकायत।।

महिला ने बेटी और दामाद की पुलिस अधीक्षक से की शिकायत।।

महिला ने बेटी और दामाद की पुलिस अधीक्षक से की शिकायत।।

रामपुरा:- थाना क्षेत्र के ग्राम मल्लाहनपुरा निवासिनी प्रेमदेवी पत्नी मुंशी लाल ने पुलिस अधीक्षक को लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि पीड़िता का दामाद विजय नारायण पुत्र रणधीर तथा उसकी बड़ी बेटी निशा निवासी ग्राम घटापारा थाना अमराहत जिला कानपुर देहात इसी वर्ष मार्च के महीने में उसकी छोटी बेटी प्रियंका को अखंड रामायण की बात कहकर मुझ से पूछकर अपने साथ ले गये। कुछ दिन बीत जाने के बाद मेरे द्वारा दामाद विजय को कहा कि अब प्रियंका को घर छोड़ जाये काम के चलते वो अकेली घर मे परेशान होती हैं। जिस पर बेटी और दामाद ने दो चार दिन बाद घर छोड़ने की बात कह दी। जिसके बाद निरन्तर प्रेमदेवी द्वारा बेटी व दामाद को उसकी छोटी बेटी प्रियंका को घर छोड़ने के लिए कहा जा रहा है परन्तु उक्त लोगों द्वारा न तो प्रियंका से बात कराई है व न ही अभी तक छोड़ने आये हैं। कुछ दिनों से बेटी व दामाद का फोन ही नहीं लग रहा जिससे अपनी बेटी की सुरक्षा के लिहाज से माँ प्रेमादेवी काफी चिंतित है। जिसको लेकर प्रेमादेवी ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक डॉ ईराज राजा के समक्ष उपस्थित होकर शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की माँग की हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular