महिला सशक्तिकरण तभी होगा जब हम सब साथ मिलकर काम करेंगे नीतीश कुमार

कोंच (जालौन) पुलिस अधीक्षक ईरज राजा द्वारा जिले में चला जा रहे महिला सशक्तिकरण को नगर के मुख्य चौराहे, सूरज ज्ञान महाविद्यालय,कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलेज, नाथूराम इंटर कॉलेज आदि स्थानो पर महिला सशक्तिकरण अभियान चलाया गया कोतवाली सेक्टर नागेंद्र पाठक के निर्देशन में महिलाओं की सशक्तिकरण उनके संरक्षा ब सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मिशन शक्ति कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इसका उद्देश्य है कि महिलाओं के अंदर आत्मविश्वास व भावना जागृत करना जिससे महिलाएं अपने आप को कमजोर असहाय महसूस न करें। उन्होंने कहा कि महिलाएं हिंसा की शिकार होती है चाहे वह घरेलू हिंसा हो या किसी अन्य प्रकार की हिंसा, महिलाओं सशक्तिकरण हो अन्याय व हिंसा के विरुद्ध और किसी भी प्रकार के प्रतिशोध व अपराध के बीच सशक्त रूप से खड़ा होना है। स्वयं की परिवार व समाज की रक्षा के लिए भी आगे आना है। सरकार द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही हैं जनपद में ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र में लगातार 1 सप्ताह मिशन शक्ति फेज 4 के अंतर्गत कार्यक्रम किए जा रहे हैं महिलाओं को उनकी नीतियों व उनकी सुरक्षा संरक्षा सशक्तिकरण के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाकर कार्यक्रम चलाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ शक्ति से कार्यवाही की जा रही है और महिलाओं के लिए बेहतर वातावरण का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने महिला अपराध को लेकर कड़े शब्दों में कहा कि कोई भी अराजक तत्व महिलाओं को किसी चौराहे पर छेड़ने की कोशिश करेगा तो अगले चौराहे पर पुलिस खड़ी मिलेगी उन्होंने कहा कि महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान व बेहतर वातावरण का माहौल मिले इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी राम सिंह, मंडी चौकी इंचार्ज नीतेश कुमार, दीवान राजा भैया, महिला आरक्षी रेनू चौहान, शिव करन, उमेश गुर्जर आदि मौजूद रहे।