माखन चोरी लीला सुनकर श्रोता भाव बिभोर


थोरवा (मैनपुरी ),, ग्राम थोरवा मे चल रही श्री मदभागवत कथा के पांचवे दिन मे खंड पीठ मैनपुरी से पधारे आचार्य अवनीश मिश्रा ने माखन चोरी लीला पर प्रकाश डालते हुए भक्तो को भाव विभोर कर दिया पूज्य महराज श्री ने यह भी बतया की उस समय ब्रज का माखन दूध दही सब कंस की राजधानी मे बेंचा जाता था और ब्रज के बालको को मिल नहीं पाता था जिस से युबा पीड़ी कमजोर हो रही थी क्युकी युबा हमारे देश की तशवीर है इस लिए भगवान ने माखन चोरी लीला की ब्रज का माखन बीचना बंद हो जाये और हमारा देश तरक्की करें शाम वेला मे महाराज श्री ने गोवर्धन पूजा की कथा पर भी प्रकाश डाला जिसमे आचार्य अवनीश मिश्रा ने बताया की एक बार भगवान की मैया घर मे अनेक तरह के पकवान बना रही थी तो भगवान ने पूँछा माता आप ये सब किस लिए कर रही हो तो माता ने कहा की हम सब प्रति वर्ष की तरह इंद्र की पूजा करेंगे जिस से प्रसन्न होकर इंद्र वर्षा करेगा और हमारे खेत मे फसल अच्छी होंगी भगवान ने कहा माता हम सब मिलकर इस वर्ष गोवर्धन पूजा करेंगे भगवान ने गोबर्धन पूजा करबाके इंद्र के अभिमान को दूर किया है इस अवसर पर बिक्की
जसवीर ,शनिल कुमार आदि लोग मौजूद रहे
#चित्रकूट #जालौन #आन्या_एक्सप्रेस #बुन्देलखण्ड_दस्तक #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट