माता सरस्वती की पूजा-अर्चना कर किया नवीन सत्र का शुभारंभ

चित्रकूट ब्यूरो: बेड़ी पुलिया स्थित बैजनाथ भारद्वाज सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में हिंदू नव वषर् के अवसर पर नए शैक्षिक सत्र का शुभारंभ शनिवार को माता सरस्वती की पूजा-अचर्ना व हवन-यज्ञ कर किया गया। जिसमें विद्यालय के अभिभावक व भूमि संरक्षण अधिकारी बाल गोविन्द यादव ने सपत्नीक विधि-विधान से पूजा अचर्ना की।
कायर्क्रम में विद्यालय के प्रधानाचायर् रमेश चंद्र ने सभी छात्रों को अनुशासन में रहकर मेहनत और लगन से शिक्षा ग्रहण करने की सलाह देते हुए सभी को नवीन सत्र की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विद्यालय के वरिष्ठ आचायर् व अनुशासन प्रमुख प्रशान्त कुमार द्विवेदी ने बताया कि नवीन सत्र के लिए प्रवेश परीक्षा विद्यालय में 10 अप्रैल को आयोजित होगी। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ. राज किशोर पाण्डेय, मीडिया प्रभारी विश्वास पांडेय सहित समस्त आचायर् बन्धुओं व छात्र मौजूद रहे।
इसी प्रकार नगर के शंकर बाजार स्थित सेठ रामनाथ रामकिशुन सरस्वती शिशु मन्दिर में भी नवीन सत्र का शुभारंभ माता सरस्वती की पूजा व हवन-यज्ञ कर किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक शिवशंकर द्विवेदी, प्रधानाचायर् अवधेश कुमार द्विवेदी, अध्यक्ष महन्त रामजी दास, आचायर् आलोक कुमार सहित समस्त आचायर् व विद्याथीर् मौजूद रहे।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक