माधौगढ़ में पिंक बूथ का फीता काटकर किया गया शुभारंभ

माधौगढ़ ( जालौन) मिशन शक्ति फेज चार के अंतर्गत मैन बाजार में पिंक बूथ की स्थापना की गई। इस मौके पर क्षेत्रधिकारी शैलेन्द्र बाजपेई नगर पंचायत अध्यक्ष राघवेंद्र व्यास एवं विधायक प्रतिनिधि महेश पतराही ने सयुंक्त रूप से पिंक बूथ का फीता काटकर शुभारंभ किया

महिलाओं की सुरक्षा और अपराधों पर अंकुश रखने के उद्देश्य से कोतवाली पुलिस द्वारा मिशन शक्ति फेज चार के अंतर्गत मैन बाजार चौराहे पर पिंक बूथ स्थापित किया गया है। पिंक बूथ का सोमवार को क्षेत्रधिकारी शैलेन्द्र बाजपेयी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष राघवेंद्र व्यास की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया। । इस दौरान क्षेत्रधिकारी शैलेन्द्र बाजपेयी ने कहा कि पिंक बूथ की स्थापना का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करना है। बाजार होने की बजह से बाजार में अधिक चहल पहल एवं महिलाओं का आना जाना रहता है। ऐसे में पिंक बूथ के माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान रखा जा सकेगा। कोई समस्या होने पर महिलाएं बिना किसी संकोच के पिंक बूथ पर तैनात महिला पुलिस कर्मियों को अपनी समस्या से अवगत करा सकती हैं। तत्काल उनकी सुनवाई की जाएगी और समस्या का समाधान किया जाएगा। कोतवाल बीरेंद्र पटेल ने बताया कि दिन में पिंक बूथ पर महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी। फिलहाल रात्रि में पुरूष पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। यदि आवश्यकता पड़ेगी तो रात में भी महिला पुलिसकर्मी उपलब्ध रहेंगी। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष राघवेंद्र व्यास,विधायक प्रतिनिधि महेश पतराही,समाजसेवी लखन रेजा,रामकुमार अंडाही,संतोष शिवहरे, अशोक सिंह मंटोले, कोमल मिहोनी एवं समस्त पुलिस अधिकारी स्टॉफ मौजूद रहा!