माधौगढ रामपुरा नगर पंचायत पचास से पीछे तो ऊमरी में पचास प्रतिशत से अधिक वोट पडे
माधौगढ (जालौन) लोकसभा चुनाव जालौन की नगर पंचायत माधौगढ मे कुल 9954 वोटरों में से 4866 वोटरों ने अपना मतदान किया जिसका कि प्रतिशत पचास से कम रहा
वहीं नगर पंचायत ऊमरी में 9606 वोटरों में से 3606 वोटरों ने मतदान पचास प्रतिशत से अधिक मत डालने का दबदबा बनाया वहीं रामपुरा नगर पंचायत में 4734 वोट पडे जो शायद 48 प्रतिशत के आस पास बताए जा रहे है। फिलहाल कुछ भी कहा जाए तो नगर पंचायतों में ही नहीं ग्राम पंचायतों में भी मतदान प्रतिशत रहा मतदान करने में युवा सबसे आगे दिखाई दिया माधवगढ़ तहसील के दर्जनों गांव में 50% मतदान हुआ दर्जनों गांव में 55% मतदान किया गया, प्रधान प्रतिनिधि अंशु कुशवाहा,जमरेही अब्बल, डिकौली माधौगढ प्रधान अनिल राजावत,कैलौर, विनय प्रताप सिंह, बूधो पर बहुत अच्छी व्यवस्थाएं रखी गई ठंडे पानी की व्यवस्था एवं जलपान की अच्छी व्यवस्था रही ,बिरिया, चितौरा, बिजदुआ, गढ़िया,गोहन, कासिमपुर,मिझौना, बूथों पर अच्छी खासी व्यवस्था रही समस्त प्रधान एवं नगर वासियों ग्राम वासी ने एवं क्षेत्र वासियों की का पूर्ण सहयोग रहा मतदान शत प्रतिशत रहा
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi